26 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के समीकरण के बारे में बात की। रोहित शर्मा के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात करते हुए कोहली ने उन कयासों पर विराम लगा दिया जिनमें यह कहा जा रहा था कि लोकेश राहुल की नामौजूदगी में रोहित शर्मा टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेलेंगे। जब कोहली से यह पूछा गया कि क्या केएल राहुल के चोटिल होने पर रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे तो इस पर कोहली ने कहा ” टेस्ट क्रिकेट अलग होता है। रोहित ने टेस्ट में आज तक ओपनिंग नहीं की है और ऐसे में हम उनसे ओपनिंग कराकर जोखिम मोल नहीं लेना चाहेंगे। रोहित मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेल रहे हैं और वो वहीं खेलेंगे।”
इसके साथ ही कोहली ने यह भी साफ़ कर दिया कि शिखर धवन और अभिनव मुकुंद गॉल टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। इस बाबत कोहली ने कहा “जब टीम के पास कई सारे ओपनर हैं तो हम कोई जोखिम मोल नहीं लेंगे। पहले टेस्ट में अभिनव मुकुंद और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे।” पहले टेस्ट में लोकेश राहुल के न खेलने पर कोहली ने कहा, “राहुल हमारी टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें बुखार है और वो पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि राहुल की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है और वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। राहुल ने टीम के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार केल दिखाया है और हम उनके जल्दी फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं।”
कोहली ने आगे कहा, “किसी खिलाड़ी का अनफिट होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का मौका है। इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।” गौरतलब है कि भारत ने साल 2015 में आख़िरी बार श्रीलंका का दौरा किया था जहाँ कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। श्रृंखला का पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए बाद के दोनों टेस्ट मैचों में फतह हासिल की थी। आपको बता दें टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है।