आईपीएल 2017 के व्यस्त शेड्यूल में से आराम के लिए वक्त निकालना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। फिर अगर वो खिलाड़ी विराट कोहली हों, तो व्यस्तता का आलम ही कुछ और होता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली खेल, इंजरी और अन्य तमाम काम के बीच में से अपने आराम के लिए वक्त निकालने में आखिरकार कामयाब हो ही गए। अपने सुकून के कुछ पल विराट ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहने वालों के साथ साझा किए। विराट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वो आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।
ये फोटो बेंगलुरु की है, जहां आज यानी रविवार को आरसीबी का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट से होना है। मैच के एक दिन पहले शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद होटल रूम में आराम फरमाते हुए विराट ने ये फोटो क्लिक किया और इंस्टा पर अपलोड किया। फोटो को साढ़े छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि आरपीएस के खिलाफ मुकाबला आरसीबी के लिए काफी अहम है। ऐसे में कप्तान विराट पर काफी जिम्मा है। मैच के पहले पर्याप्त आराम कर वो खुद को तरोताजा रखना चाह रहे होंगे। कंधे की चोट के बाद वापसी करते हुए विराट ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 62 रन की पारी खेली थी। गौरतलब है कि हाल ही में विराट ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी। विराट ने अपनी खास दोस्त अनुष्का शर्मा के साथ नई प्रोफाइल पिक्चर लगाई है। इसे भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।