इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत हासिल नहीं कर सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के के साथ मैच जिताकर 2011 वर्ल्ड कप यादें ताज़ा कर दी। इस मौके आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नज़र आए और उन्होंने टीम की हार के पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया है।
विराट कोहली इस बात से खासे खफा दिखे कि बेहतरीन बल्लेबाज़ी के बाद 205 रन जैसे बड़े लक्ष्य को उनके गेंदबाज़ डिफेंड नहीं कर सके।
डिफेंड नहीं कर सके बड़ा स्कोर
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली हार के बाद एक बयान में कोहली ने कहा, ‘इस मैच में हम कई चीजों पर नजर डाल सकते हैं। हमने जिस प्रकार से गेंदबाजी की वह अस्वीकार्य थी। अंतिम ओवरों में हमने कई रन दिए, जो एक तरह से अपराध है। हमें आगे के मैचों में इस प्रकार की गलती को सुधारने की जरूरत है।’
अस्वीकार्य गेंदबाजी
चेन्नई की और से 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले अंबाती रायडू के बारे में कोहली ने कहा, ‘रायडू युवा खिलाड़ी नहीं हैं। वह पिछले 15 साल से क्रिकेट के मैदान पर खेल रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और भारत के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उनके लिए खुशी है।’
रायडू एक शानदार खिलाड़ी हैं - कोहली
आरसीबी ने इस बार सबसे ज्यादा पैसे तेज़ गेंदबाज़ों को खरीदने पर खर्च किए थे। टीम ने इस सीजन के लिए कुल 48.85 करोड़ रुपये खर्च किए जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के आलरांउडर क्रिस वोक्स (7.5 करोड़) हैं। इसके बावजूद टीम बड़े स्कोर बनाने के बाद उसे डिफेंड करने में असफल रही है।
गेंदबाज़ों पर दिया था जोर
आरसीबी अब तक खेले गए 6 मैच में केवल 2 मैच ही जीत सकी है। अंक तालिका में वह 4 अंक के साथ छठे स्थान पर है। जबकि चेन्नई 6 में से 5 मैच जीत चुकी हैं। वह 10 अंक के साथ टॉप पर है।
आरसीबी पहुंची 6ठे नंबर पर