वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेलने का रास्ता साफ हो गया है। आंद्रे रसेल पर अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 1 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था जो जनवरी महीने के आखिर में समाप्त हो गया।
रसेल पर यह बैन 31 जनवरी 2017 से 30 जनवरी 2018 तक लगाया गया था। आपको बता दें कि रसेल पर ये प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था कि क्योंकि रसेल ने 2015 में 1 जनवरी, 1 जुलाई और 25 जुलाई को स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को यह जानकारी नहीं दी थी कि वे किस देश में हैं और कहां खेल रहे हैं। वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों के मुताबिक इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है।
गौरतलब है कि आंद्रे रसेल को कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2018 के लिए रिटेन किया है। कोलकाता ने आंद्रे रसेल को 7 करोड़ रूपये में रिटेन किया है। आईपीएल मे रसेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
रसेल ने अबतक दिल्ली और कोलकाता की ओर से आईपीएल करियर में 34 मैच खेले है, जिनमे 26.09 की औसत से 574 रन बनाये है। दिलचस्प बात ये है कि रसेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल में रसेल का स्ट्राइक रेट 173.41 है। गेंदबाजी में भी रसेल 34 मैचों में 31 विकेट झटक चुके हैं।