हाल ही में हरफनमौला इरफान पठान की पत्नी सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी जानकारी खुद इरफान ने टवीट करके दी। बधाईयों के इस सिलसिले में इरफान के एक फैन ने अजीब सलाह देकर खलल डाल दिया। दरअसल, दिव्यांशु राज नाम के फैन ने इरफान पठान को बधाई देते लिखा- बेटा का पिता बनने पर आपको बधाई इरफान पठान! लेकिन भाई उसका नाम दाउद या याकूब मत रखना। ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है।
इस पर इरफान ने लिखा- दिव्यांशु, नाम चाहे कुछ भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की है वो भी पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रोशन करेगा। हालांकि इरफान ने अपने बेटे का नाम इमरान खान पठान रखा है।