अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को जैसे ही 20 फरवरी को आईपीएल नीलामी 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा वह आईपीएल में खरीदे जाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गए। उन्हें एसआरएच ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा। नबी इसके पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि आईपीएल में जाने का मौका मिलना इन सबसे बिल्कुल भिन्न है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में ये भी कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशी वाला दिन है। मैं बहुत खुश हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुझे चुना। जब मैं चुना गया तो कुछ खुशी के आंसू मेरी आंखों में आ गए थे। मेरे लिए आईपीएल में खेलना एक सपने के सच होने जैसा है। और जैसा कि मेरा सपना सच हो गया है। इसलिए मैं इतना ज्यादा खुश हूं।”
जब नीलामी चल रही थी तब नबी हरारे में थे और वहां सुबह 5.30 बजे हुए थे। इसी दौरान वह अपनी नमाज पढ़ने के लिए उठे थे। उन्होंने नीलामी को अकेले होटल में वेब स्क्रीन पर देखा और जब उनका नाम स्क्रीन पर आया तो वह अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके। जितनी नबी को खुशी हुई उतनी ही खुशी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव शाफिक स्टेनइकजाई को भी हुई। नबी ने बताया कि उन्होंने ही उन्हें सबसे पहले बधाई दी। स्टेनइकजाई ने बताया कि काबुल स्थित एसीबी हेडक्वार्टर्स में नीलामी देखने के लिए 150 स्टाफर्स जमा थे। वहीं जब जो अफगानी खिलाड़ियों को चुन लिया गया तो सबको बहुत अच्छा लगा। अफगानिस्तान के कुल दो खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल नीलामी में खरीदा गया है। वैसे अफगानिस्तान के सबसे धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर इस बार कोई बोली नहीं लगी।