रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई हैं। हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की इस सलामी जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। धवन और रोहित ने वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंदपॉल और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2002-06 के बीच 634 रन जोड़े थे। यह भारतीय जोड़ी 752 रन जोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है। इस जोड़ी के अलावा भारतीय टीम में एक और सलामी जोड़ी है, जिसे कई बार आज़माया गया और वह आज़माइश में सफल भी रही। वह जोड़ी है अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की। आखिर धवन रोहित और रहाणे धवन में बेहतर सलामी जोड़ी कौन सी है?
आंकड़ों की बाज़ीगरी में रोहित और धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट की बेहद सफल जोड़ी है। धवन और रहाणे की जोड़ी का नंबर बहुत नीचे आता है, लेकिन फिर इस जोड़ी से अपेक्षाकृत कम मैच भी खेले हैं। धवन इन दोनों सलामी जोड़ियों का हिस्सा हैं तो दोनों में लेफ्ट राइट बल्लेबाज़ का कॉम्बिनेशन बना रहता है।
आंकड़ों में रोहित धवन की जोड़ी फिलहाल खेल रहे खिलाड़ियों में दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी है। यूं रिकॉर्ड बुक में रन बनाने के मामले में इस जोड़ी का नंबर 14वां है, लेकिन इनसे पहले की 13 जोड़ियों के सभी खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
विश्व क्रिकेट में वनडे की सबसे सफल जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों की ही जोड़ी है। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 136 मैचों में 6609 रन बनाए हैं, जिनमें 21 बार शतकीय साझेदारी और 23 बार अर्धशतकीय साझेदारी शामिल हैं। इस जोड़ी के नाम सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने का विश्व रिकॉर्ड भी है। धवन और रोहित की जोड़ी ने 59 मैचों में 2834 रन जोड़े हैं, जिनेमें 10 शतकीय साझेदारियां और नौ अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।
इसी पैमाने पर अगर रहाणे और धवन की जोड़ी को देखें तो इन दोनों बल्लेबाजों ने 14 मैचों में 1013 रन जोड़े हैं और चार बार शतकीय साझेदारी जबकि तीन बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है। रहाणे और धवन की जोड़ी के मैच कम हैं, लेकिन प्रति पारी औसत सभी जोड़ियों से बेहतर है। धवन और रोहित की जोड़ी का प्रति पारी औसत 48.46 है, जबकि रहाणे और धवन की जोड़ी का प्रति पारी औसत 72.35 है, जो कि वनडे क्रिकेट की टॉप 30 सलामी जोड़ियों में सबसे अधिक है।
दोनों ही जोड़ियां लाजवाब हैं और इनकी तुलना बराबर के प्लेटफॉर्म पर करें तो बेहतर होगा यानी दोनों जोड़ियों को बराबर मौके देकर देखा जाए। आंकड़े कहते हैं कि रन बनाने के हिसाब से रोहित और धवन की जोड़ी बेहतर है, जबकि रहाणे और धवन की जोड़ी का औसत भले ही सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन अभी उन्हें और आगे जाना होगा।