भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आख़िरी के 3 मैचों के लिए मेज़बान वेस्टइंडीज़ टीम का एलान कर दिया गया है। शुरुआत के दो मुकाबलों के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम में दो बदलाव किए गए हैं। श्रृंखला के बाक़ी मैचों के लिए काइल होप और सुनील एम्ब्रिस को जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों को जॉनाथन कार्टर और केसरिक विलियमसन के स्थान पर शामिल किया गया है।
आपको बता दें इन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौक़ा मिला। 28 साल के काइल होप विकेटकीपर शाई होप के भाई हैं और 24 साल के एम्ब्रिस विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर वेस्टइंडीज के चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा, ”सुनील एम्ब्रिस और काइल होप ने घरेलू मैचों में शानदार खेल दिखाया है। काइल ने श्रीलंका दौरे के दौरान वेस्टइंडीज ए की तरफ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और उस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।”
ब्राउन ने आगे कहा, ”एम्ब्रिस ने भी घरेलू मैचों में काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है। एम्ब्रिस मध्यक्रम में उपयोगी साबित हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास भारत की मजबूत टीम के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका होगा।” आपको बता दें वेस्टइंडीज को अगर सीरीज में अब कब्ज़ा जमाना है तो उन्हें अगले तीनों मुकाबलों को हर हाल में जीतना होगा। सीरीज का अगला और तीसरा वनडे मुक़ाबला 30 जून को खेला जाना है।
आखिरी 3 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, रॉस्टन चेज, मिगल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अलजरी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, कीरन पॉवेल, रोवमैन पॉवेल।