अपने बल्ले से धाक जमा चुके युवराज सिंह की 6 गेंदों में 6 छक्के वाली पारी को भला कौन भूल सकता है। लोग आज भी युवराज सिंह की उस पारी के दीवाने है। सन् 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह जल्द ही अपने फैंस के लिए यह कारनामा दोबारा कर सकते हैं। दरअसल युवराज सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि उन्हें टी-20 विश्व कप में मौका मिला तो लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। युवराज टी-20 के मुकाबलों को किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी चुनौती मानते हैं। युवराज के अनुसार आईपीएल -10 में कड़े मुकाबले होगें जिसके लिए वह पूरे तरीके से तैयार हैं।
युवराज ने आगे कहा कि “हर खिलाड़ी नई सीरीज में अच्छा करना चाहता है, पिछला रिकॉर्ड सिर्फ उसे हौसला दे सकता है। उन्होंने कहा कि आप यह कतई नहीं कह सकते कि जिन गेंदबाजों को पिछली सीरीज में खेला था, उनकी खराब गेंदबाजी अभी जारी रहेगी। कोई भी गेंदबाज अपने हर ओवर में एक नई रणनीति के साथ गेंदबाज़ी करता है। “
दरअसल युवराज सिंह शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर- 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरू हुई कार्पोरेट क्रिकेट लीग-2 में शिरकत करने पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि इस बार आईपीएल में प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी के लिए खास मायने रखता है। ऐसे में उनका पूरा ध्यान आईपीएल प्रेक्टिस पर है। आईपीएल के तहत सनराइजर्स हैदराबाद अपना ट्रेनिंग कैंप 27 मार्च से शुरू करेगी जिसमें युवराज भी शामिल होंगे। बता दें कि युवराज सिंह हैदराबाद से पहले आरसीबी के लिए खेलते थे ।
आईये एक बार फिर से देखते हैं युवराज सिंह की वो जादुई पारी जिसमें इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की निकली थी हवा।