ब्राजील और जापान की फीफा-2006 की भिड़ंत ब्राजीलियन फैन्स को लंबे वक्त तक याद रही। ब्राजील जहां अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी थी। वहीं जापान एक मैच हार चुकी थी और एक मैच ड्रॉ रहा था। मैच में जाहिर तौर पर ब्राजील का पलड़ा भारी था और हुआ भी वैसा ही। डॉर्टमंड के सिग्नल इडुना पार्क पर हुए मैच की शुरूआत से ही ब्राजील ने अटैकिंग गेम दिखाया। मगर पहली बाजी हाथ लगी जापान के, जब तमादा ने 34वें मिनट में गोल ठोक दिया। लेकिन जापान के लिए मैच में जश्न मनाने का ये पहला और आखिरी मौका था।
ब्राजील के स्टार प्लेयर रोनाल्डो ने हाफटाइम से ठीक पहले गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। हाफटाइम के बाद तो जैसे ब्राजील के तेवर ही बदल गए। टीम ने जापान पर औऱ दबाव बनाया और आक्रामक खेल दिखाया। छह मिनट के अंदर दो गोल ठोककर ब्राजील ने मैच पर जोरदार पकड़ बना ली। वहीं सटीक डिफेंस के दम पर जापान को गोलपोस्ट से दूर ही रखा।
रही-सही कसर रोनाल्डो ने 81वें मिनट में एक और गोल कर पूरी कर दी। 4-1 से ब्राजील ने जापान को बुरी तरह मात दी। रोनाल्डो मैन ऑफ द मैच रहे और ब्राजील ने शान से राउंड ऑफ 16 में एंट्री ली।