खेल जगत के खिलाड़ी अपने शानोशौकत के लिए बखूबी जाने जाते हैं, खासतौर पर फुटबॉलर। उनकी भव्य जीवन शैली, आकर्षक पहनावे, महँगी गाड़ियाँ, और विशाल हवेलियाँ उनके भव्यता को दर्शाती है। प्रसंशक उनसे संबंधित ख़बरों को दिलोजान से पढ़ना चाहते हैं, उनके बारे में जानना चाहते हैं कि वो क्या करते हैं, कैसे रहते हैं? उनसे जुड़ी हर एक चीज अख़बारों की सुर्खियाँ बन जाती है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं, ब्राजील के पेशेवर फुटबॉलर एडरसन मोरास जो अपनी भव्यता के लिए मशहूर हैं। इन दिनों वो अपने महंगे स्लीपर के लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रीमियर लीग क्लब ‘मैनचेस्टर सिटी’ और ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए गोलकीपर के रूप में खेलने वाले एडरसन को दुनिया का सबसे महंगा गोलकीपर भी माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में, एडर्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर पत्नी लाईस के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इस कपल ने गुच्ची ब्रांड £ 640 (तक़रीबन 58,000 रुपए) के जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों कपल पर यह स्लीपर काफ़ी जच रहे हैं।

(Picture Source :- Instagram/ ederson93)
जैस कि इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों कपल अपनी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर कार के बोनट के पास खड़े हैं, इस दौरान वो काले रंग के गुच्ची ब्रांड के स्लीपर पहने हुए हैं। दोनों कपल के पैरों में गुच्ची के स्लीपर बड़े दिलकश लग रहे हैं। उनका यह अंदाज़ काबिलेतारीफ़ है, लोग उनके इस अंदाज़ को जी भरकर देखना चाहते हैं।