फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, यही वजह है कि फुटबॉलर्स की गिनती सबसे चर्चित सेलिब्रिटीज में होती है। एक सफल फुटबॉलर अपने खेल से न केवल शोहरत पाता है बल्कि करोड़ो की कमाई भी करता है। मेसी और रोनाल्डो इस बात के सबसे बड़े उदाहरण हैं। एक तरफ जहां इन खिलाड़ियों को अपने क्लब से खेलने के लिए पैसा मिलता हैं, वहीं दुनिया की नामी कंपनियों के विज्ञापन से भी ये करोड़ो की कमाई करते हैं। आईये जानते हैं दुनिया के अमीर फुटबॉलर्स के बारे में जिनकी नेट वर्थ यानी संपत्ति आपके होश उड़ा देगी।

डेविड बेकहम
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम ने भले ही साल 2013 में फुटबॉल को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी वह कई ब्रॉंड्स के चहेते बने हुए हैं। मौजूदा समय में बेकहम एक सफल बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा भविष्य में उनकी मियामी में मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की फ्रेंचाइजी खोलने की योजना है। बेकहम की कुल सपंत्ति का बात करे तो उनके पास 300 मिलियन पाउंड की संपत्ति है।

रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक ऐसे फुटबॉलर है, जो हमेशा अपने करियर में बड़ी चुनौतियों की तलाश में रहता है। यही कारण है कि उन्होंने इस रियल मैड्रिड छोड़कर युवेंटस जाने का फैसला किया। इस ट्रॉंसफर से रोनाल्डो की सालाना फीस में बढोत्तरी हुई, जिससे उनकी कुल सपंत्ति 250 मिलियन पाउंड के करीब पहुंच गई है।

मेसी
दुनिया के महान फुटबॉलर्स में शामिल हो चुके लियोनल मेसी शुरूआत से ही बार्सिलोना से जुड़े हैं। इसके पीछे वो भारी-भरकम रकम भी है, जो बार्सिलोना हर सप्ताह मेसी को देता है। दरअसल, मेसी का क्लब उन्हें हर सप्ताह 500,000 पाउंड का भुगतान करता है। इसके अलावा मेसी एंडोर्समेंट डील से भी काफी कमाई करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, मेसी की कुल संपत्ति लगभग 230 मिलियन पाउंड है।

ज्लाटन इब्राहिमोविच
स्वीडन के महान फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने हाल ही में अपने करियर का 500वां गोल दागा और ऐसा करने वाले वह तीसरे सक्रिय फुटबॉलर बने। वर्तमान समय में ज्लाटन एमएलएस में लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के लिए खेल रहे हैं। ज्लाटन भले ही अमेरिकी लीग में खेल रहे हों लेकिन उनकी शोहरत और कमाई में अभी कोई कमी नहीं है। उनके पास आज भी 110 मिलियन पाउंड की संपत्ति है।