फीफा-2006 में डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से उतरे ब्राजील ने अपने खिताब बचाने के अभियान का आगाज जोरदार तरीके से किया। ग्रुप राउंड के तीन में से तीनों मैच जीते, राउंड ऑफ 16 में घाना को हराया। अब टक्कर थी क्वार्टरफाइनल में फ्रांस से। दो दिग्गज टीमों के बीच की ये जंग दिलचस्प होने का फैन्स को पूरा यकीन था। मैच शुरू हुआ तो हाफ टाइम तक दोनों में से किसी भी टीम का पलड़ा हल्का नजर नहीं आ रहा था। स्कोर 0-0 रहा।
हाफ टाइम के बाद भी ब्राजील और फ्रांस दोनों ही एक-दूसरे का डिफेंस भेद नहीं पा रहे थे। आखिरकार मैच के 57वें मिनट में फ्रांस के थियेरी हेनरी ने ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगाई और गोल दाग दिया। ये 1-0 की लीड निर्णायक थी। ब्राजील के लिए वक्त कम बचा था। चुनौती थी स्कोर बराबर करने की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फाइनल स्कोर भी फ्रांस के पक्ष में 1-0 रहा। फ्रांस ने फाइनल में एंट्री ली और डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील का खिताब बरकरार रखने का सपना टूट गया। जिनेडिन जिदान मैन ऑफ द मैच रहे। रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो जैसे सितारों से सजी ब्राजील का फीफा में सफर यहीं थम गया।