भारत में बंगाल को फुटबॉल का मक्का कहा जाता है, जिसकी सबसे बड़ी वजह इस इलाके में फुटबॉल का जुनून है, जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के सिर चढ़कर बोलता है। हालांकि हाल के दिनों में भारत के अन्य क्षेत्रों से निकले फुटबॉलर्स ने न केवल भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई बल्कि अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया है। ऐसा ही एक फुटबॉलर है नीशू कुमार, जिसे हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किया गया और अपने पहले ही मैच में गोल कर साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं भारत के युवा फुटबॉलर नीशू कुमार के बारे में…….

नीशू कुमार
17 नवंबर 2018 को भारत और जॉर्डन के बीच किंग अबदुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोस्ताना मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नीशू कुमार ने इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने करियर का पहला गोल दागा। हालांकि भारत कड़ी टक्कर देने के बावजूद ये मुकाबला 2-1 से हार गया।

नीशू कुमार
नीशू कुमार भारत के उस इलाके से आते हैं, जहां फुटबॉल ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। इसके बावजूद भारतीय टीम में जगह पाना उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष को दर्शाता है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले नीशू कुमार थाना भोपा क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के आवास में रहते हैं।

नीशू कुमार
21 वर्षीय नीशू कुमार का परिवार लगभग 50 वर्ष पूर्व नेपाल के जिला पोखर क्षेत्र के गांव सेमरन से भोपा आकर बस गया था। पिता मंगल बहादुर जनता इंटर कालेज में चपरासी थे। नीशू कुमार के फुटबॉल जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 5 साल की उम्र से फुटबॉल खेल रहे हैं।

नीशू कुमार
नीशू एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गरीबी और असुविधाओं के बावजूद नीशू ने फुटबॉल के प्रति अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। नीशू ने साल 2009 में चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी से अपने करियर की शुरुआत की। साल 2010 में चंडीगढ़ एकेडमी की तरफ से उन्होंने पहली बार विदेश का दौरा किया और बतौर कप्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया।
नीशू भारत की अंडर-15 और अंडर-16 टीम की ओर से इंटरनेशनल लेवल फुटबॉल खेल चुके हैं। नीशू इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते हैं जिसमें शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन नेशनल टीम में हुआ। लेकिन दुर्भाग्य है कि क्रिकेट के प्रभाव वाले इस इलाके के लोगों को ये मालूम ही नहीं है कि उनके यहां का एक लड़का भारतीय फुटबॉल टीम की ओर से खेलता है।