फीफा वर्ल्ड कप 2018 को शुरु हुए अभी 12 दिन ही हुए लेकिन इस टूर्नामेंट मे फैंस के रोमांच की सभी सीमाओं को लांघ दिया है। इस बार वर्ल्ड कप में जिस तरह के मैच देखने को मिल रहे हैं, उससे फुटबॉल फैंस का रोमांच अपने चरम पहुंच गया है।
यही कारण है कि इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड धवस्त हो चुके हैं। हाल ही में ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए मैच में एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया। इस मैच के दौरान पुर्तगाल को मिले पेनल्टी किक ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पेनल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट धवस्त कर दिए। स्पोर्ट्स वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ ने ये जानकारी दी।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात खेले गए मैच में इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनल्टी किक लगी, जो वर्ल्ड कप के पिछले सभी संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक है। दिलचस्प बात ये है कि ये सभी पेनल्टी ग्रुप स्टेज में देखने को मिली है।
ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए मैच के दूसरे हाफ में वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) की मदद से पुर्तगाल को पेनल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जो इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनल्टी थी। हालांकि, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। ये पांचवी बार है जब इस वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी ने पेनल्टी मिस की है।
चार साल पहले ब्राजील में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 पेनल्टी किक मिली थी। इसके अलावा 1990 में 18 पेनाल्टी किक मिली थी। इस साल पेनाल्टी किक के रिकॉर्ड के टूटने में वीएआर की भी अहम भूमिका रही है। वीएआर के जरिए अभी तक सात पेनल्टी दी जा चुकी हैं और आने वाले समय में और भी पेनल्टी से गोल की उम्मीद है।
इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में इंजुरी टाइम में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड भी बन गया है। इस वर्ल्ड कप में फुल टाइम के बाद अब तक कुल 13 गोल हो चुके हैं। 1966 के बाद ये पहला वर्ल्ड कप है जिसमें इंजुरी टाइम में इतने गोल हुए हैं।