फुटबॉल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा खेले जाने वाला स्पोर्ट्स है| वर्ल्ड कप का इतिहास देखकर पता चलता है कि यह खेल लोगों के बीच अपनी ख़ास जगह बना चूका है। सन 1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई और आख़िरी वर्ल्ड कप साल 2014 में खेला गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे बहुत सारे गोल्स है जो लोगों के जेहन में आज भी कैद हैं। डिएगो माराडोना, रोबर्टो कार्लोस, फ़ेबियो ग्रोसो और रोनाल्डो जैसे कई खिलाड़ी इन यादगार लम्हों के गवाह है। आइये डालते है नज़र वर्ल्ड कप इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गोल्स पर।