इस बात में कोई दो राय नहीं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो मौजूदा समय के बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक हैं। चार बैलन डी’ ओर अवॉर्ड्स इस बात का पुख्ता सबूत है।क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े बेटे क्रिस्टियानो जूनियर भी अपने पिता की राह पर हैं। हाल ही में रोनाल्डो ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें क्रिस्टियानो जूनियर हम उम्र के बच्चों के साथ मैच खेल रहे हैं। इस वीडियो में ठीक वह अपने पिता रोनाल्डो की तरह विरोधी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल करते हैं।
रोनाल्डो को मालूम है कि उनके संन्यास लेने के बाद पुर्तगाल और रियल मैड्रिड को उनकी कमी खलेगी। शायद यही वजह है कि रोनाल्डो अपने बेटे को बचपन से ही तैयार करने में जुट गए हैं। क्रिस्टियानो काफी प्रतिभाशाली फुटबॉलर है उन्हें खेलता देख प्रतीत होता है कि रोनाल्डो मैदान पर खेल रहे हैं।
क्रिस्टियानो जूनियर की उम्र अभी मात्र सात वर्ष हैं। हालांकि, अब तक उनकी मां का खुलासा हो नहीं पाया है। लेकिन जिस तरह से उन्हें बचपन में ही ट्रेनिंग मिल रही है। इससे तो साफ़ जाहिर है कि आने वाले समय में क्रिस्टियानो जूनियर अपने पिता रोनाल्डो की विरासत को बखूबी संभालेंगे।
आपको बता दें, पिछले हफ्ते रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जार्जिना रोड्रिगेज ने एक बेटी को जन्म दिया है। यह रोनाल्डो का चौथा बच्चा है। इससे पहले इसी साल के जून महीने में रोनाल्डो को सेरोगेसी से जुड़वां बच्चा हुआ था। रविवार को जार्जिना ने अपनी बेटी एलिना की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद उन्होंने कैप्शन में काफी भावुक संदेश लिखा, “एक मां होने के नाते इस घर में बच्चों की मौजूदगी मेरी झोली खुशियों से भर दिया। ये मेरे लिए काफी सुखद अनुभव है। साथ एलिना के आने से हम लोग अब पूरे हो गए हैं। इसके बाद जार्जिना ने हेल्थकेयर स्टाफ, करीबी रिश्तेदारों का भी शुक्रिया अदा किया।