वैसे तो शादी के बंधन में बंधना सभी के जीवन का सुखद सपना होता है। खेल की दुनियां में आपने और हमने कई स्टार खिलाड़ियों की शादी देखी और सुनी है। आए दिन खेल की दुनियां के सितारें अपनी शादी का इजहार करतें नज़र आते हैं। वैसे तो आम तौर पर शादी में दूल्हा और दुल्हन विपरीत लिंग के होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनूठी शादी के बारें में बताने जा रहें हैं जहाँ दुल्हन और दूल्हा एक ही जेंडर के थे। यानी दोनों महिला थी। वैसे लेस्बियन शादी कोई नई बात नहीं है। आधुनिक दौर के इस बदलते हुए परिवेश में सब जायज है।

(Picture source :- Instagram/kirsty.yallop)
बात करें इस अनूठी शादी की तो, महिला फुटबॉल खिलाड़ी कर्स्टी येलॉप और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर तमका बट दोनों काफी वक़्त से एक-दूसरे के साथ हैं। आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म,’इंस्टाग्राम’और ‘ट्विटर’पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने संबंधों के बारे में मुखर होकर जताती रही हैं।

(Picture source :- Instagram/tamekabutt)
इस खूबसूरत जोड़ी ने साल 2017 में अपनी सगाई की घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया था। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद शनिवार को दोनों ने न्यूज़ीलैंड स्थित मंगवई में धूमधाम से शादी की। हालाँकि इस शादी में हुई बरसात ने थोड़ी बहुत बाधा डालने की कोशिश की लेकिन उनके उत्साह के आगे बारिश भी नतमस्तक हो गयी। इस लेस्बियन जोड़ी की शादी में उनके करीबियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

(Picture source :- Instagram/kirsty.yallop)
इस दौरान तमका ने अपनी इस अनूठी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “आखिरकार मैं आपको आधिकारिक तौर पर अपनी खूबसूरत पत्नी कह सकती हूं …, जिन्होनें हमारे साथ अपना विशेष दिन साझा किया उन सभी को धन्यवाद।”

(Picture source :- Instagram/tamekabutt)
अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए उन्होनें आगे लिखा कि “अब हम आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इस मौके पर हमारे प्रियजनों ने हमारा साथ दिया।”