रियल मैड्रिड के मिडफील्डर लूका मॉड्रिच को इस साल फीफा के प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस पुरस्कार के हासिल करने के साथ ही मॉड्रिच ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की फुटबॉल के व्यक्तिगत पुरस्कारों को हासिल करने में एक दशक से चली आ रही बादशाहत को समाप्त कर दिया।
गौरतलब है कि क्रोएशिया के मिडफील्डर ने लूका मॉड्रिच ने पिछले 1 साल में अपने क्लब और देश दोनों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उनकी मौजूदगी में रियल ने लगातार तीसरी बार चैंपियन्स लीग का खिताब अपने नाम किया जबकि क्रोएशिया पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
मॉड्रिच की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और लगन के साथ-साथ उनकी वाइफ वानजा बोस्निक का भी बड़ा योगदान हैं। आईये जानते हैं वानजा बोस्निक के बारे में…
वानजा बोस्निक, लूका मॉड्रिच की जीवनसंगिनी होने के साथ-साथ उनकी एजेंट भी है। यही वजह है कि मॉड्रिच की सफलता में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
वानजा बोस्निक और लूका मॉड्रिच की मुलाकात पहली बार साल 2007 में उस वक्त हुई थी जब मॉड्रिच क्रोएशियन क्लब दीमानो ज़गरेब से इंग्लिश क्लब टोटनहम में शामिल हुए थे। मॉड्रिच के इस ट्ऱ़ांसफर में वानजा बोस्निक का भी बड़ा हाथ रहा। वानजा उस समय मेमिक स्पोर्ट्स एजेंसी में काम करती थी।
इस दौरान बोस्निक के साथ 3 घंटे की बिजनेस कॉल ने लूका मॉड्रिच के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया और यहीं से दोनों के प्यार क शुरूआत हुई। लूका, वानजा बोस्निक की नीली आँखों और सुनहरे बालों से काफी आकर्षित हुए।
वानजा बोस्निक और लूका मॉड्रिच साल 2010 में शादी के बंधन में बंध गए। इसके तीन हफ्ते बाद ही वानजा ने अपने पहले बेटे इवानो को जन्म दिया। इसके बाद उनके घर में 2 बेटियों एमा (5) और सोफिया (1) ने जन्म लिया।
ये वानजा बोस्निक ही थी जिन्होंने लूका मॉड्रिच की रियल मैड्रिड के साथ मिलियन डॉलर की डील कराई थी। आपको बता दें कि टोटनहम ने 27 दिसंबर 2012 को लूका मॉड्रिच को 30 मिलियन पाउंड में 5 साल के लिए स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को ट्रॉंसफर करने का करार किया था।
ऐसा लोग कहते हैं कि दो विपरीत स्वभाव वाले व्यक्ति एक-दूसरे के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं। इन दोनों के बीच भी कुछ ऐसा ही है। एक तरफ रियल मैड्रिड स्टार जहां शर्मीले और नरम स्वभाव के है, वहीं दूसरी तरफ वानजा एक कॉन्फिडेंट महिला हैं। हालांकि उन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वह ज्यादा एक्टिव नहीं है।