जहां एक तरफ भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री जहाँ खेल के मैदान में अपने खेल की वजह से दर्शकों की वाहवाही लूटते हैं। वहीं अपनी खूबसूरती की वजह से विशेष आकर्षक पाने वाली उनकी पत्नी सोनम भट्टाचार्य भी सुनील से कम नहीं हैं। फैशन के क्षेत्र में सोनम का कोई जवाब नहीं है। उनकी सादगी और सरलता औरों से अलहदा है। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनके फैशन पर जो पेशेवर मॉडल को भी टक्कर दे सकता है।
विराट-अनुष्का की शादी के रिसेप्शन पार्टी में सोनम ,शिमरी गोल्ड ब्लाउज़ पर प्लेन ब्लैक साड़ी में नज़र आई। पति सुनील के साथ सोनम का लुक बेहद निखर रहा था। सभी की नज़रें उन्हीं को देख रही थी। और देखें भी क्यों न वो लग ही रही थी इतनी क्यूट।
काली साड़ी में क़यामत ही क़यामत (Picture Source :- Instagram)
समुद्र तट पर सोनम काले फूलों वाली क्रॉप्ड स्पेगेटी टॉप, स्लिट स्कर्ट में नज़र आ रही थी। उनक यह लुक बहुत ही लुभावना लग रहा था।
समुद्र तट पर सोनम का दिलकश नज़ारा (Picture Source :- Instagram)
पिछले साल हुए स्टाइल अवार्ड्स में, सोनम एक सफेद पोशाक में बहुत ही शानदार लग रही थी। उनकी मनमोहक अदाओं को इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह उनका यह लुक सभी को उन्हें ही निहारने के लिए मजबूर कर था।
सफेद गाउन का कहर (Picture Source :- Instagram)
एक पुरस्कार समारोह में सोनम काले ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। काले रंग के इस गाउन के साथ हल्का सा मेक-अप उनकी सुंदरता को निखार रहा था। इस ड्रेस में वो ढ़लते सूरज को अपना दीवाना बनाने के मूड में नज़र आ रही थी। ऑफ-शोल्डर का यह गाउन उनके रूप को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।
काले गाउन में बिजली गिराती सोनम की ये अदा (Picture Source :- Instagram)
इस तस्वीर में पति सुनील के साथ नज़र आ रही सोनम भारतीय पोशाक में कहर ढाह रही थी। इस तस्वीर में वो अपने आप को दूसरों से अलग जताने का हर संभव प्रयास करती नज़र आ रही हैं। अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए उन्होंने पेस्टल शेड का कढ़ाई वाली लहंगा और क्रॉप्ड टॉप के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहने हुई थी।
इंडियन ड्रेस में गजब लुक (Picture Source :- Instagram)
इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि आने वाले समय में मॉडल को चुनौती देने के लिए सोनम ने खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है।