इंग्लैंड के बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक डेविड बेकहम जितना अपने खेलकर को लेकर चर्चा में रहे उससे ज्यादा उन्होंने अपनी रंगीन मिजाजी को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं। एक बार तो बेकहम एक खूबसूरत रिपोर्टर को अपना दिल दे बैठे। स्काय स्पोर्टस की ये रिपोर्टर इतनी खूबसूरत थी कि बैकहम की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। बेकहम जो पहले से शादी शुदा हैं उनकी इस रिपोर्टर से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। स्काय स्पोर्ट की ओर से इलारिया डीएमिको नाम की इस रिपोर्टर को जानबूझकर बेकहम के इंटरव्यू के लिए भेजा जाता था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही बेकहम की पत्नी को इसकी जानकारी लग गई। उन्हें दोनों के बारे में अफेयर के बारे में जानकारी इंटरनेट के माध्यम से मिली थी।
उन्होंने पता किया तो पता चला कि यही रिपोर्टर उनके पति की ज्यादातर कवरेज और इंटरव्यू करती है। उस दौर में इलारिया को इटली की सबसे सेक्सी स्पोर्ट्स रिपोर्टर कहा जाता था। जब बेकहम के साथ इस महिला रिपोर्टर की फोटो बेकहम की पत्नी विक्टोरिया ने देखीं तो वह गुस्सा से ला हो गई थीं। कुछ दिनों बाद जब रिपोर्टर इलारिया बेकहम और उनकी वाइफ पर फीचर स्टोरी करने आ रही थीं। तभी विक्टोरिया ने चैनल को फोन कर रिपोर्टर बदलने की बात कह दी। यहां तक की विक्टोरिया ने अपने पति और रिपोर्टर को एक दूसरे से दूर रहने की चेतावनी भी दे डाली थी।
इलारिया अक्सर इंटरव्यू के बाद बेकहम से प्राइवेट में मिलती थीं। स्पोर्ट के सबसे मार्केटेबल खिलाड़ी बैकहम कई सालों तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। साल 2013 में उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करना वाला खिलाड़ी बताया गया था। उनकी उस साल की कुल कमाई 50 मिलियन डॉलर थी। बैकहम ने साल 1999 में विक्टोरिया से शादी कर ली थी। अभी उनके चार बच्चे हैं। वहीं इलारिया की बात करें तो वह 1998 के फुटबॉल वर्ल्डकप को कवर करते ही स्टार रिपोर्टर बन गई थीं। इलारिया के बारे में ये बातें खूब सुनने को मिली हैं कि वह प्रसिद्ध स्पोर्ट्स सिलेब्रिटीज को निशाना बनाती हैं और उनके साथ संबंध बनाकर सीक्रेट जान लेती हैं।