स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध फुटबॉल पत्रिकाओं में से एक एल इक्विप की खबर की माने तो मेसी का एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो (लगभग 67 करोड़ रुपये) है। मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी माने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को भी पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि मेसी लंबे समय से बार्सिलोना के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
यहां हम दुनिया के शीर्ष 5 सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलरों पर एक नज़र डालेंगे और टटोलने की कोशिश करेंगे कि कमाई के मामले में कौन-से फुटबॉल खिलाड़ी दुनियां भर में है अव्वल।
कमाई के मामलें में उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सॉरेज़ को भला कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। 29 लाख यूरो के भुगतान के साथ वो पाचंवें नंबर पर हैं।
लुइस सॉरेज़
ब्राजील के महान खिलाड़ी नेमार को हर महीने 30.6 लाख यूरो का भुगतान होता है। इसी के साथ वो इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर काबिज हैं।
नेमार
पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम के सदस्य एंटोनी ग्रीज़मैन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है।
एंटोनी ग्रीज़मैन
दुनियां भर के महानतम खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मासिक वेतन 47 लाख यूरो (लगभग 38 करोड़ रुपये) है। अपनी इस कमाई के बलबूते वो इस लिस्ट में वो दूसरे पायदान पर हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए खेलने वाले स्टार फुटबॉलर मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो (लगभग 67 करोड़ रुपये) है। इसी के साथ मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
लियोनेल मेसी