मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेस्सी ने अपनी जिंदगी में हर चीज हासिल किया है। शायद हीं ऐसा कोई अवॉर्ड हो, जो उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर न जीता हो। लेकिन, जब बात फीफा वर्ल्ड कप की आती है। तो यहां सवालिया निशान खड़ा हो जाता है। कई फुटबॉल पंडितों ने भी मेस्सी को महान बताया है, अगर वह विश्वकप जीत लें तो।
इसलिए, इस साल रूस में होने वाले फीफा विश्वकप को लेकर मेस्सी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। हर किसी की चाहत है मेस्सी ये विश्वकप जीत ले। पिछले विश्वकप में मौका था, मेस्सी ने अपने दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक भी पहुंचाया। लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में जर्मनी ने गोल दागकर मेस्सी के अरमानों पर पानी फेर दिया। ऐसे में अब जबकि विश्वकप के दिन नजदीक आ रहे हैं, तो मेस्सी से लोगों की आस बढ़ती जा रही है।
अभी पिछले दिनों अमेरिका की मशहूर टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे ने मेस्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मेस्सी को सुझाव दिया है कि उन्हें विश्वकप जीतने के लिए क्या करना चाहिए।
एक टीवी कार्यक्रम में बतौर मेहमान आई विनफ्रे ने कहा, “मेस्सी तुम इस मौके के लिए सालों से इंतजार कर रहे हो। जितना हो सके अपने अंदर की गहराई को झांको। अपनी ताकत को पहचानो। तुम्हें अपनी ताकत पहचानने के लिए बहुत गहराई में जाना होगा। मेस्सी तुम एक योद्धा हो और तुम्हें लड़ना होगा।
Oprah Winfrey was asked what advice she could give to Messi for the world cup.
“Messi, you’ve been waiting for this. Enter the depths of yourself and unleash all your energy. You have to go very deep inside to find all your strengths, and Messi, be a warrior. (MD) pic.twitter.com/keqfVe9S37
— Barca Universal (@BarcaUniversal) March 21, 2018
दरअसल, ओपरा विनफ्रे इन दिनों अर्जेंटीना में हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म A Wrinkle in Time के प्रमोशन के लिए गई हुई है। ओपरा ने इस शो में बताया कि उनका बेटा मेस्सी का बहुत बड़ा फैन है।