दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार डिएगो माराडोना का जलवा भले ही मैदान पर रहा हो। लेकिन उनकी असल जिंदगी को टटोलकर देखें तो काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। खबरों के मुताबिक, डिएगो माराडोना की बेटी की शादी होने वाली है। शादी में अब तक माराडोना को इनवाइट नहीं किया गया है। इससे माराडोना काफी खफ़ा और दुखी हैं।
इसलिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस महान फुटबॉलर ने शादी में न जाने का फैसला किया है। उनकी बेटी डालमा की शादी अप्रैल में आंद्रेस काल्डारेली होनी है। जब माराडोना से पूछा गया कि क्या वह शादी में जायेंगे ? तो इस पर उन्होंने कहा,”रोशियो मेरी पत्नी है और अगर उसे नहीं बुलाया गया तो मैं भी नहीं जाऊंगा। वह दुनिया की पहली या आखिरी लड़की नहीं होगी जिसकी शादी में उसके पिता नहीं गए हों।”
Why football legend Diego Maradona will not be attending daughter’s weddinghttps://t.co/AK6rUpOaxz pic.twitter.com/7043nCKf3e
— Business Standard (@bsindia) January 17, 2018
गौरतलब है कि माराडोना ने क्लाउडिया विलाफाने से शादी की थी। जिससे उनकी दो बेटियां डालमा और जियानिना हैं। इनके अलावा अन्य महिलाओं से भी उनके तीन बच्चे हैं। आपको बता दें, साल 1986 में इस दिग्गज खिलाड़ी ने देश को वर्ल्ड कप दिलाया था। माराडोना ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 91 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 34 गोल दागे। साथ पेशेवर फुटबॉल करियर में उन्होंने 259 गोल स्कोर किया।