नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के कप्तान अर्जेन रोबेन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोबेन ने टीम के रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई न कर पाने के बाद यह फैसला किया।
मंगलवार रात को स्वीडन के खिलाफ खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मैच में रोबेन ने 36वें और 37वें मिनट में नीदरलैंड्स के लिए दो गोल दागे जो कि निर्णायक साबित हुए। रोबेन की ओर से किए गए दो गोल के दम पर नीदरलैंड्स ने स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में 2-0 से जीत तो हासिल की, लेकिन विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए रोबेन ने अपने करियर का 96वां मैच खेला था जिसमें कुल 37 गोल दागे। रोबेन नीदरलैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले फुटबॉलर भी हैं। स्वीडन के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ही उन्होंने टीम से संन्यास लेने का फैसला लिया।
रोब्बेन ने एक बयान में कहा, ‘मैं अब 33 साल का हूं। मैंने यूरोप के बड़े क्लब के लिए खेला, लेकिन मुझे अब यह फैसला करना होगा।’
नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम में रोबेन ने 30 अप्रैल, 2003 में डेब्यू किया था। पुर्तगाल के खिलाफ 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने तीन यूरोपियन चैम्पियनशिप (2004, 2008, 2012) और तीन विश्व कप (2006, 2010 और 2014) में हिस्सा लिया।