यूईएफए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबलों में एटलेटिको मैड्रिड और मोनेको ने जगह बना ली है। एटलेटिको मैड्रिड ने बेयर लिवरकुसेन को 4-2 से हराया। जबकि दूसरे मैच में मोनेको ने मैनचेस्टर सिटी को हराया।
पहले मुकाबले में बर्ड लेनो और जेन ओबल्क एटलेटिको की जीत के हीरो बने। एटलेटिको और लिवरकुसेन के बीच पहला लेग 4-2 से एटलेटिको ने अपने नाम किया था। इस जीत के बाद एटलेटिको ने सेकेंड लेग में भी सधा हुआ प्रदर्शन किया। सेकेंड लेग 0-0 से ड्रॉ रहा। फर्स्ट और सेकेंड लेग के आधार पर एटलेटिको ने 4-2 की बढ़त बनाई और क्वार्टरफाइनल में जगह पुख्ता की।
वहीं दूसरी मुकाबले में मोनेको ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराया। इससे पहले फर्स्ट लेग में मैनचेस्टर ने 5-3 से जीत हासिल की थी। इस तरह मुकाबला 6-6 से बराबर रहा, लेकिन मोनेको ने ज्यादा अवे गोल (विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर गोल) दागे, जिसके आधार पर उन्हें अगले राउंड में एंट्री मिली। मोनेको की ओर से आठवें मिनट में ऑटिन ने, 29वें मिनट में फैबिन्हो और 77वें मिनट में बाकायोका ने गोल किए। जवाब में मैनचेस्टर की ओर से 71वें मिनट में सेन ने एकलौता गोल किया।