बीती रात रियल सोसिएदाद के खिलाफ बार्सिलोना ने शानदार जीत हासिल की। मुकाबले में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद बार्सिलोना ने शानदार वापसी की। साथ ही 4-2 से मैच अपने नाम किया। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के लिए यह मैच काफी यादगार रहा। एक गोल दागते ही जेरार्ड मूलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब लियोनेल मेस्सी 366 ला-लीगा गोल के साथ यूरोप की टॉप-5 लीग में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जेरार्ड मूलर के नाम 365 गोल दर्ज है। लुइस सुआरेज अपने फॉर्म में लौट आए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने दो गोल दागे।
गौरतलब है कि बार्सिलोना के लिए रियल सोसिएदाद हमेशा राह का काँटा साबित हुआ है। इस बार भी विलियन होजे ने 11वें मिनट में हैडर लगाते हुए बार्सिलोना को सकते में डाल दिया। कुछ ही देर बाद हुआन्मी ने सर्जियो केनालेस के शानदार असिस्ट पर शॉट लगाकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।
लेकिन फर्स्ट हाफ खत्म से ठीक 6 मिनट पहले ही पाउलिन्हो ने गोल दागकर वापसी की कोशिश की। सेकेंड हाफ की शुरुआत से ही बार्सिलोना ने सोसिएदाद पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। ठीक पांचवें मिनट में ही सुआरेज़ ने बॉक्स के अंदर से शानदार गोल दागते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद फिर 71वें मिनट में उरुग्वे के इस स्टार खिलाड़ी ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा। मुकाबले के 85 वें मिनट में मेस्सी ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और विजयी गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।