लुई सुआरेज की बदौलत बार्सिलोना ने सेविया को 5-0 से हराकर कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम कर लिया। बार्सिलोना की ओर से सुआरेज ने 2 जबकि मेसी, आंद्रे इनिएस्टा और फिलिप कोटिन्हो ने एक-एक गोल किया।
इस गोल के साथ ही मेसी ने सीजन में अपना 40वां गोल दागा। बार्सिलोना का यह कुल 30वां और लगातार चौथा कोपा डेल रे खिताब है। टीम पिछले लगातार पांच साल से फाइनल में जगह बना रही है।
वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए इस फाइनल मैच में सुआरेज ने 14वें मिनट में गोल कर स्पेनिश क्लब का खाता खोला। इसके बाद, स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 31वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। सुआरेज ने पहले हाफ की समाप्ति से पांच मिनट पहले 40वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। अपने अच्छे डिफेंस के दम पर उसने सेविला को गोल करने का मौका नहीं दिया। आंद्रे इनिएस्ता ने 52वें मिनट में बार्सिलोना के खाते में चौथा गोल डाला। इसके बाद, कोटिन्हो ने 69वें मिनट में पेनाल्टी पर मिले गोल के अवसर को भुनाया और बार्सिलोना को 5-0 से जीत दिलाई।
बता दें कि बार्सिलोना फिलिप कोटिंहो ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे चरण में वेलेंसिया को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बार्सा ने कुल 3-0 के गोल अंतर से वेलेंसिया पर जीत दर्ज की। इससे पहले एक फरवरी को बार्सा ने वेलेंसिया पर पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की थी।