लियोनेल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ओसासुना को 3-0 से हराकर ला लिगा फुटबॉल टूर्नमेंट में पिछले चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत में सुआरेज के एक गोल और टीम के बेहतरीन डिफेन्स ने भी उनका साथ दिया। ओसासुना टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
बार्सिलोना की स्तिथि पहले ही हाफ में मजबूत हो जाती लेकिन लुई सुआरेज और मेस्सी दोनों ही गोल करने का अवसर गंवा बैठे। पहले हाफ के रोमांचक खेल के अंत में स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा। उसके बाद मेस्सी और सुआरेज दोनों ही खिलाडियों ने दूसरे हाफ में अपने रंग दिखा दिए। सुआरेज ने खेल में ठीक एक घंटा होने से पहले (59वें मिनट) में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद मेस्सी भी नहीं रुके। उन्होंने ने अंतिम 17 मिनट के अंदर अपने बेहतरीन खेल और तेज़ गति से दो गोल ठोक दिए जिनमे से एक गोल इंजरी टाइम में किया गया।
दोनों टीम के बीच अब अगला मैच 26 अप्रैल को खेला जाएगा। ला लिगा के इस सीजन में 11 गोल कर मेस्सी अब रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सबसे अधिक गोल करने की सूची में आगे निकल गए हैं।