पुर्तगाल फुटबॉल टीम और रियाल मैड्रिड एफसी के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार फीफा ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीत लिया है। प्लेयर ऑफ़ द ईयर की इस वर्ष की टक्कर उनके और मेस्सी के बीच थी। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और बार्सिलोना के फॉरवर्ड लियोनेल मेस्सी को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम क्रिस्टियानो ने किया।
फीफा अध्यक्ष जियानो इन्फेंटिनो ने एक समारोह में रोनाल्डो को ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के ख़िताब से सम्मानित किया। इससे पहले भी रोनाल्डो 2008, 2013और 2014 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ‘बैलन डिओर’ का पुरस्कार भी जीता था। रोनाल्डो ने पिछले वर्ष 57 मैचों में 55 गोल किए थे। इसके आलावा 16 गोल में उनका ‘असिस्ट’ था। ख़िताब जीतने की दौड़ में रोनाल्डो मेसी से 8.12 प्रतिशत वोट से आगे रहे।
रोनाल्डो ने अवॉर्ड लेने बाद कहा, ‘2016 मेरे लिए अब तक सबसे शानदार साल रहा है। पुर्तगाल के लिए खिताब जीतना काफी शानदार था। मैं बहुत खुश हूं। निश्चित रूप से चैंपियंस लीग और विश्वकप को मैं कभी नहीं भूल सकता। हमने शानदार तरीके से साल का समापन किया। व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर कई खिताब जीतने से मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस पर गर्व है।’