भारतीय बाजार दुनिया भर के निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। दुनिया भर से लोग भारत में निवेश करने के लिए आतुर दिखाई देते हैं। इस बात की पुष्टि इस खबर से बखूबी हो जाती है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मालिक ‘सिटी फुटबॉल ग्रुप’ अब भारत में निवेश करने जा रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक ‘सिटी फुटबॉल ग्रुप’ ने इस साल के अंत तक भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश करने की योजना बनाई है।
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए सोरियानो ने कहा, “इन सभी घटनाक्रमों के साथ हमें धैर्य रखना होगा। हम भारत पर करीब दो साल से नज़र गड़ाए बैठे हैं। हम इस साल भारत में निवेश करने का मन बना रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “कुछ बाजारों और देशों में हमारी रुचि है जहां फुटबॉल को लेकर असली जुनून और मौके हैं। भारत और चीन में फुटबॉल के नए आयाम तलाशे जा सकते हैं।”

Picture Source :- AFP
गौरतलब है कि मैनचेस्टर सिटी के मालिक और अबु धाबी शाही परिवार के शेख मनसोर ने हाल ही में चीन के तीसरे डिविजन के क्लब सिचुआन ज्यून्यू को खरीदा था, जो उनका सातवां क्लब था। इससे पहले वो न्यूयॉर्क सिटी, मेलबर्न सिटी, जापान के योकोहामा एफ मरीनोज, एटलेटिको टार्क और गिरोना जैसे क्लबों को खरीद चुके हैं। इस दौरान सोरियानो ने आगे कहा कि “पिछले छह वर्षों में पांच क्लबों में निवेश करने के बाद आने वाले समय में भी बहुत बड़ा निवेश किया जायेगा।”