पूर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर रीयाल मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख को क्वार्टर फाइनल के दूसरे राउंड में 4-2 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। रोनाल्डो ने अपने दो गोल एक्सट्रा टाइम (105वें, 110वें मिनट) में किए। क्वार्टर पाइनल मुकाबले में म्युनिख की टीम अंत तक 10 खिलाड़ियों की हो गई थी। पिछली चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने 6-3 की औसत से जीत दर्ज करते हुए सेमीराइनल में जगह बनाई। मैड्रिड रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन इस मुकाबले में रोनाल्डो की हैट्रिक को लेकर सवाल उठाए गए क्योंकि रोनाल्डो का दूसरा और तीसरा गोल ऑफसाइड था। इसके साथ ही रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में अपने 100 गोल भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
पहले चरण में बायर्न को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इस मैच में उसने रीयाल को कड़ी चुनौती दी। राबर्ट लेवांडोवस्की के पेनल्टी पर किये गोल और सर्जियो रामोस के आत्मघाती गोल के दम पर उसने बढत बना ली। आटरुरो विडाल के बाहर जाने के बाद हालांकि रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल में अपने 100 गोल पूरे किये और पांच मिनट बाद हैट्रिक लगाई।
रोनाल्डो के हैट्रिक पर बायर्न ने विरोध किया। एकस्ट्रा टाइम में रोनाल्डो ने जो दोनों गोल किए वो पूरी तरह से ऑफ साइड था और इसे साफ तौर पर देखा जा सकता था लेकिन विरोध के बाद भी उसे गोल माना गया और जीत मैड्रिड की हुई। इतना ही नहीं इस मुकाबले में म्युनिख के खिलाड़ी आर्टुरो विडाल को दिए गए रेड कार्ड पर भी लोगों ने सवाल उठाए।