21 जनवरी को रात 8.30 बजे इंग्लिश चैनल में हुए विमान दुर्घटना के बाद एमिलियानो साला शव बरामद किया गया था। डोरसेट पुलिस ने अर्जेंटीना के गुमशुदा फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव की पहचान कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है। डोरसेट पुलिस ने एक बयान में कहा, “पोर्टलैंड पोर्ट पर जो शव लाया गया उसकी पहचान पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला के शव के रूप में कर ली गई है।”
जानकारी के मुताबिक उनका विमान 21 जनवरी को रात 8.30 बजे के आसपास कार्डिफ से नांटेस जाने वाले मार्ग पर सहायता लिए फोन करने के बाद ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क खोने के कारण चैनल द्वीप समूह में एल्डर्नी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस चार्टर्ड विमान से साला ने उड़ान भरी थी वह एक पाइपर मालिबू विमान था। यह हवा में 2,300 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। यह विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था।
मौत की पुष्टि करते हुए, डोर्सेट पुलिस ने कहा कि “पोर्टलैंड पोर्ट में लाई गई बॉडी की पहचान फुटबॉलर एमिलियानो साला के रूप में हो गयी है। इस बात की जानकारी साला और पायलट डेविड इबोटसन के परिजनों को दे दी गई है।” कार्डिफ़ सिटी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि “हम एमिलियानो के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हैं।”
आपको बता दें, 21 जनवरी के दिन किराये पर लिए गये एक विमान में साला और इबोटसन को लेकर जा रहें थे। अचानक इस विमान का संपर्क रडार से टूट गया जिसके बाद से ही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कयास लगाए जा रहें थे। इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था जहां साला को स्थानीय क्लब के साथ जुड़ना था। साला को कार्डिफ ने 1.93 करोड़ में फ्रेंच क्लब से खरीदा था।
विमान के संपर्क टूटने के बाद काफ़ी खोजबीन की गई। बड़ी मश्शकत के बाद जांच दल टीम विमान के मलबे को ढूंढ निकालने में कामयाब हो पाई थी। जानकारी के मुताबिक इस खोजबीन में रोबोट का भी उपयोग किया गया था जो 220 फीट गहरे पानी से साला के शरीर को बाहर निकालने में कामयाब हुआ था।