इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर और चेल्सी के महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रैंक लैम्पार्ड ने गुरुवार को फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी।
लैम्पार्ड का करियर 20 साल का रहा है। 38 साल के लैम्पार्ड ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी। लैम्पार्ड ने लिखा, “21 साल के शानदार करियर के बाद मैंने अब पेशेवर फुटबॉल करियर समाप्त करने का फैसला किया है।”
लैम्पार्ड इंग्लैंड के लिए 106 मैचों में खेले हैं। नवम्बर में न्यूयार्क सिटी एफसी के साथ उनका करियर समाप्त हुआ था।
लैम्पार्ड ने 2001 में चेल्सी से करार किया था और वह इस क्लब के साथ रहते हुए तीन ईपीएल, चार एफए कप, एक चैम्पियंस लीग और एक यूरोप लीग खिताब जीतने में सफल रहे।
लैम्पार्ड ने कहा है कि वह अपने करियर में साथ निभाने और मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं और साथ ही साथ अब वह कोचिंग की दिशा में सोचेंगे।