इतिहास रचते हुए इंग्लैंड ने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप पर कब्जा जमा लिया है। शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से मात दी। ये इंग्लैंड का पहला अंडर-17 विश्व कप खिताब है। वहीं, स्पेन टीम को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले स्पेन 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिला है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया ने पिछला दो विश्व कप अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2009 में स्विट्जरलैंड ने नाइजीरिया को हराकर पहली बार फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। एक दिलचस्प बात ये भी है कि स्पेन ने इसी साल यूरो कप अंडर-17 टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। जिसका बदला इंग्लैंड ने स्पेन को हराकर फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 5-2 से हराकर लिया।
एक शानदार शुरुआत के बावजूद स्पेन टीम मैच जीतने में नाकमयाब रही। मुकाबले के पहले हाफ के 31वें मिनट तक स्पेन टीम 2-0 से बढ़त बना ली थी। बावजूद इसके टीम अपना लय बरकरार रखने में असफल रही। पहला हाफ खत्म होने के बाद स्पेन 2-1 से आगे थी। लेकिन दूसरे हाफ में इंग्लैंड ने मैच का काया ही पलट कर रख दिया। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पहले हाफ में दो गोल खाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे हाफ में पांच गोल दागे।
मुकाबले के आखिरी 30 मिनट के भीतर स्पेन ने चार गोल दागे। इंग्लैंड टीम के लिए पहला गोल उसके स्टार खिलाड़ी रिहान ब्रेवस्टर ने 44वें मिनट में दागे। इसके बाद गिब्स वाइट ने 58वें में गोल दागकर टीम के स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। फोडेन ने 69 वें और 88 वें तथा मार्क गुएही ने 84 वें मिनट में गोल किया। वहीं स्पेन की तरफ से सर्जियो गोमेज ने 10 वें और 31 वें मिनट में गोल किए।