भारत में आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 के फाइनल की उलटी गिनती आज से शुरू हो गई। इसी के तहत भारतीय अंडर-17 फुटबॉल भी टीम पुरे तरीके से तैयारी में जुटी हुई है। ख़ास बात यह है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में छह महीने बाद खेला जाएगा, जहां लोग फुटबॉल के दीवाने हैं।
भारत में हो रहे फीफा के इस पहले टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में खेलने वाली दोनों टीमें विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में 28 अक्तूबर को एक दूसरे के आमने सामने होंगी । इसी कड़ी के तहत आज खेले गए फ्रेंडली मैच में भारतीय अंडर 17 फुटबाल टीम ने एसएल बेनफिका के साथ 2-2 से ड्रा खेला था ।
टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा ,‘‘ अगले छह महीने में एक नया चैम्पियन हमारे सामने होगा । भारत में फुटबाल के लिये यह क्रांतिकारी होगा । कोलकाता पर इसे सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है । हम पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर इसके सफल आयोजन की पूरी तैयारी कर रहे हैं ।’’
पहली बार फीफा विश्व कप -17 की अगुवाई करने वाले भारत के कोलकाता में फुटबॉल खेल को लेकर अत्याधिक क्रेज़ है। क्रिकेट प्रेमियों के अलावा यहां फुटबॉल भी बड़ी तादात में पसंद और खेला जाता है। विश्व कप को लेकर भारत के 6 शहरों में मैच का आयोजन किया गया है, जिनमें दिल्ली,मुंबई ,कोच्चि ,गुवाहाटी,मडगाँव(गोवा) और कोलकाता शामिल है। फाइनल का मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी दर्शक क्षमता सबसे ज्यादा 85,000 है। मैदानों को तैयार करने की समयसीमा 31 मार्च है ।