रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप में 1 जुलाई को निज़्नी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक नॉकआउट मुक़ाबले में क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनल्टी शूटऑउट में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ये मुकाबला बेहद लंबा रहा और 121 मिनट के खेल के बावजूद फैसले के लिए पेनाल्टी शूटआउट का रुख करना पड़ा। दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन पेनाल्टी शूटऑउट में क्रोएशिया ने डेनमार्क को 3-2 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Match #52 | #CRO 1-1 #DEN(PSO 3-2) #CRODEN pic.twitter.com/r5ygtc0EAK
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 1, 2018
फीफा विश्वकप 2018 में बीता दिन बेहद रोमांचक रहा, रविवार को खेले गए दोनों मुकाबले पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचे और दोनों का परिणाम पेनाल्टी शूटआउट से ही निकला। कमज़ोर मानी जा रही मेज़बान रूसी टीम ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और स्पेन को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।
फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस ने स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 0 से मात दी। इसी के साथ ही रूस ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि साल 2010 का वर्ल्ड चैंपियन स्पेन टूर्नामेंट से नॉकआउट हो गया है।
निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चले इस मुकाबले में स्पेन और रूस 1-1 की बराबरी पर रहे। जिसकी वजह से यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया लेकिन फिर भी मुकाबला बराबरी पर रहा। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने के बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया जहां मेजबान टीम ने 0 से बाजी मारी।
#RUS live on!
The Luzhniki has exploded into a sea of celebrations. The hosts are into the quarter-finals!#ESPRUS pic.twitter.com/tXt1IvxVdN
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 1, 2018
रूस ने इतिहास रचते हुए 48 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। रूस की इस जीत के नायक निश्चित तौर पर उसके गोलकीपर इगोर अकीनफीव रहे जिन्होंने मैच के दौरान कई शानदार बचाव किए और फिर पेनल्टी शूटआउट में भी दो बचाव करके लुजनिकी स्टेडियम को रोमांच से सराबोर कर दिया।
आंद्रे इनेस्ता ने कहा अलविदा
स्पेन को अपनी कप्तानी में साल 2010 का विश्वकप जिताने वाले दिग्गज फुटबॉलर इनेस्ता ने रूस के खिलाफ मिली हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया।
Thank you for everything, Andres
You will always have Soccer City #ESPRUS pic.twitter.com/Jub0taB61X
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 1, 2018