फीफा वर्ल्ड कप 2018 का जोश अपने चरम पर है। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली टीमें तय हो चुकी हैं और वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-डी के मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें सभी की नजरें अर्जेंटीना और नाइजीरिया के मैच पर टिकी हैं। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
आइसलैंड के साथ ड्रॉ और क्रोएशिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप 2018 में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यही नहीं उसे ग्रुप-डी के एक अन्य मैच में आइसलैंड की क्रोएशिया के हाथों हार की भी दुआ करनी होगी। आइसलैंड अगर इस मुकाबले में उलटफेर भी कर देता है तब भी अर्जेंटीना गोल डिफरेंस से आगे बढ़ सकता है और इसके लिये उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
ग्रुप-डी में नाइजीरिया और अर्जेंटीना दोनों के लिए यह करो या मरो जैसी स्थिति वाला मैच है। नाइजीरिया यह मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर सकता है, वहीं आखिरी 16 में जाने के लिए अर्जेंटीना को किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना जरुरी है।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ो की बात करे तो इसमें तो लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 में अर्जेंटीना और 2 में नाइजीरिया जीता है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। हालांकि वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गये हैं और इन चारों में अर्जेंटीना ने बाजी मारी है।
मेसी का फीका प्रदर्शन
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना और मेसी का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में अर्जेंटीना के पास बेहतर प्रदर्शन करने का ये आखिरी मौका होगा। वैसे आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि अर्जेंटीना ने ही इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया है।
अर्जेंटीना ने अभी तक विपक्षी गोलपोस्ट पर कुल 135 हमले किए हैं, जो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा है। हालांकि इतने अटैक के बावजूद मेसी की टीम एक बार ही दूसरी टीम को गोल पोस्ट को भेदने में सफल रही है। अर्जेंटीना ने ये गोल आइसलैंड के खिलाफ किया था।
इतना ही नहीं गोल करने के सबसे ज्यादा प्रयास करने के मामले में भी अर्जेंटीना के मेसी पहले नंबर पर हैं। मेसी ने इस वर्ल्ड कप में गोल करने के कुल 12 प्रयास किए हैं, लेकिन बदकिस्मती से वह एक भी गोल नहीं कर सके हैं।