इटली के दिग्गज गोलकीपर जानलुइजी बुफों ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन के साथ एक साल का करार किया है। 40 साल के बुफों के करियर का यह तीसरा क्लब है। इससे पहले वह 17 साल तक इटली के क्लब युवेंतस में रहे थे। बुफों ने इसी साल 20 मई को हैलास वेरोना के खिलाफ अपने क्लब युवेंतस के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
बुफों ने कहा, “अपने करियर में पहली बार मैं अपना देश छोड़ रहा हूं। एक अच्छे प्रोजेक्ट ने मुझे यह फैसला लेने के लिए प्रेरित किया। मैं क्लब और उसके अध्यक्ष का मुझमें भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।”
पीएसजी के चेयरमैन नासीर अल खेलाइफी ने कहा, 40 साल की उम्र में भी फुटबाल के लिए उनका जुनून केबिले तारीफ है। बुफों को हमारे प्रोजेक्ट में सही वातावरण मिलेगा जहां वो न सिर्फ गोलकीपरों से बल्कि सभी खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा कर सकेंगे ।
गौरतलब है कि तुरिन के क्लब की ओर से खेलते हुए जानलुइजी बुफों ने 9 बार इटली लीग सेरी-ए ,सेरी-बी, 4 बार कोपा इटैलिया और UEFA कप जीता है लेकिन चैंपियन्स लीग के तीन फाइनल गंवाए हैं। हालांकि, वह अभी तक यूईएफए चैम्पियंस लीग की ट्रॉफी जतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। बफन 2001 में इटली के क्लब पर्मा को छोड़कर युवेंतस में शामिल हुए थे।
जानलुइजी बुफों ने पिछले साल इटली के फीफा वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई नहीं कर पाने के दु:ख के कारण इंटरेनशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। साल 1997 में डेब्यू करने वाले बुफों ने इटली की ओर 176 मैच खेले हैं। बुफों फीफा वर्ल्ड कप 2006 की विजेता टीम का हिस्सा थे।