मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच होजे मोरिन्हो ने अपने गोलकीपर डेविड डे हेया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रियल मैड्रिड डेविड के पीछे अपना वक्त जाया न करे। इसके बदले वह किसी और प्लेयर को खरीदने की कोशिश करें। गौरतलब है कि स्पेन के गोलकीपर डेविड डे हेया पर रियल मैड्रिड की नजरें कई महीनों से है।
स्पेनिश जायंट्स आगामी समर ट्रांसफर में डेविड को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। इससे पहले जब कार्लो एन्चेलोत्ती रियल मैड्रिड के कोच थे। तब भी इस मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार गोलकीपर का नाम सैंटियागो बर्नब्यू के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, मौजूदा गोलकीपर किलर नवास का कॉन्ट्रैक्ट रियल मैड्रिड के साथ साल 2019 तक का है।
वहीं कोच होजे मोरिन्हो चाहते हैं कि डेविड डे हेया यूनाइटेड के साथ लंबे वक्त तक रहें। अपने बयान में मोरिन्हो ने कहा,” मेरे ख्याल से डेविड अभी यूनाइटेड में रुकेंगे। मैं नहीं जानता कि रियल मैड्रिड क्या चाहते हैं। अगर मैं उनकी जगह होता, तो किसी दूसरे प्लेयर को टीम में शामिल करना चाहता।”
आपको बता दें, साल 2011 में यूनाइटेड ने डेविड डे हेया को लगभग 18 मिलियन यूरो में साइन किया था। उन्होंने डेविड को एटलेटिको मैड्रिड से खरीदा था। उधर, रियल मैड्रिड के प्रेसिडेंट फ्लोरेंतिनो पेरेज चाहते हैं कि 2019 के समर तक केलोर नवास को अपना मुख्य गोलकीपर बनाकर रखेंगे। इसके अलावा उनकी नजर