फीफा वर्ल्ड कप में आज दूसरा मुकाबला ग्रुप-डी की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें उलटफेर करने में माहिर आइसलैंड की टीम नाइजीरिया से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे खेले जाने वाले इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।
इस मैच का परिणाम अर्जेंटीना की किस्मत का भी फैसला करेगा ऐसे में दोनों टीमों के अलावा अर्जेंटीना के फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी होंगी। बता दें कि अर्जेंटीना को अपने दूसरे मैच में क्रोएशिया के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वर्ल्ड कप में मेसी की टीम के आगे जाने का सफर काफी मुश्किल हो गया है।
इससे पहले आइसलैंड ने अपने पहले मैच में अर्जेटीना को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था। इस जीत से बेशक उसे आत्मविश्वास मिला होगा लेकिन वो अपने अगले मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। आइसलैंड की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज कर 3 अंक जुटाने की होगी।
वहीं सुपर ईगल्स के नाम से मशहूर नाइजीरिया को अंतिम-16 की दौड़ में बने रहना है तो उसे इस मैच हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। नाइजीरिया को पहले मैच में क्रोएशिया ने 2-0 से मात दी थी।
गौरतलब है कि 1994 के वर्ल्ड कप में नाइजीरिया ने पहली बार शिरकत की थी और अपने पहले ही मैच में जीत से आगाज किया था। नाइजीरिया ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बुल्गारिया को 3-0 से हराया था। ये किसी भी अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ आगाज था। हालांकि वर्ल्ड कप के पिछले 13 मैचों में ये टीम सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करे तो नाइजीरिया और आइसलैंड अभी तक सिर्फ एक बार आपसे में भिड़े है। साल 1981 में खेले गए इस मैच में आइसलैंड ने नाइजीरिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी।
सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड
दिन का तीसरा मैच रात 11:30 बजे से सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-ई के इस मैच में सर्बिया की कोशिश जीत हासिल करते हुए अंतिम-16 में जाने की होगी। इससे पहले सर्बिया ने अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से मात दी थी। वहीं स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को कड़े मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर रोका था।