एएफसी एशिया कप क्वालीफायर 2019 की तैयारियों के तहत भारतीय फुटबाल टीम कंबोडिया के खिलाफ नोम पेन्ह में 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘हमें कंबोडिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच की पुष्टि करने की खुशी है। इस मैच से टीम म्यामां के खिलाफ पहले मैच की बेहतर तैयारी कर सकेगी।’’ एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में भारत अपने अभियान की शुरूआत यंगून में 28 मार्च को म्यामां के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। दोनों टीमें पिछली बार एएफसी चैलेंज कप में आमने सामने थी और तब म्यामां ने इसी मैदान पर भारत को 1-0 से हराया था।
