दुनिया के सबसे महंगे फ़ुटबॉलरों में शुमार खिलाड़ी पॉल पोग्बा रमज़ान के मौक़े पर साथी फुटबॉल खिलाड़ी कुर्ट जौमा के साथ इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल की यात्रा पर हैं। फ़्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पोग्बा ने इंस्टाग्राम पर मक्का में ली गई एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “अपने जीवन की महत्वपूर्ण चीज़ों को कभी नहीं भूलें।”
24 वर्षीय पॉल पोग्बा को 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 8.9 करोड़ पाउंड में ख़रीदा था। इस करार के साथ वो इतिहास के सबसे महंगे फ़ुटबॉलर बन गए थे। गौरतलब है कि इस्लाम धर्म में हज सभी स्वस्थ और यात्रा का खर्च उठा लेने में समर्थ मुसलमानों के लिए जीवन में कम से कम एक बार करना अनिवार्य है। ऐसे में पॉल पोग्बा अपने धर्म की इस परंपरा को निभाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। वो हर साल नियमित रूप से यहां जाते हैं। इसलिए इस बार भी वो पैगंबर मोहम्मद के जन्मस्थान पर पहुंच गए। आपको बता दें, यहां ग़ैर मुसलमानों को आने की अनुमति नहीं है।
फ्रांस के 23 वर्षीय सुपर स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा मैनेचेस्टर युनाइटेड के लिए खेलते हैं। हालांकि इस मिडफिल्डर खिलाड़ी के बारे में काफी अफवाह फैली हुई हैं कि वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए ज्यादा दिन नहीं खेलेंगे। कुछ लोगों ने इनके रियल मैड्रिड तो कुछ ने बार्सेलोना से जुड़ सकने की बात कही। लेकिन पॉल पोग्बा की अभी हालिया किट लॉन्च तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी अभी ‘ओल्ड ट्रैफोर्ड’ में ही दिखाई देगा।