फुटबॉल के मैदान पर अच्छे दोस्त के रूप में मशहूर जोड़ी लियोनेल मैसी और जेरार्ड पिके के बीच एक नया विवाद सामने आया है। जानकारी मुताबिक पिके को मैसी की शादी का निमंत्रण नहीं मिला है जिसकी मुख्य वजह शकीरा और मैसी की होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकूजो के बीच व्यक्तिगत विवाद को बताया जा रहा। एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक़ पिके ने जिस तरह पॉप स्टार शकीरा के साथ संबंधों की शुरुआत की उससे एंटोनेला बेहद खफ़ा हैं। दरअसल पिके की शकीरा से पहले गर्लफ्रेंड रही नूरिया थॉमस, एंटोनेला की अच्छी दोस्त हैं और पिके का नूरिया के साथ रिश्ता ख़त्म कर शकीरा से शादी करना लेना एंटोनेला को बिलकुल भी रास नहीं आता।
पिके और शकीरा की मुलाकात उस समय हुई थी, जब वह थॉमस के साथ रिश्ते में थे। उस समय वह 2010 विश्व कप के आधिकारिक गाने वाका वाका के म्यूजिक वीडियो में आई थीं।
एंटोनेला और थॉमस करीबी मित्र हैं, जिससे उनके और शकीरा के बीच दूरियां बन गईं। अब नतीजा यह हुआ कि पिके अपने करीबी मित्र और टीम के साथी मैसी की शादी में नहीं जा सकेंगे।
मिली जानकारी अनुसार शकीरा ने काम के चलते समय के अभाव को शादी में शामिल ना होने का कारण बताया है। ऐसा माना जाता है कि शकीरा और एंटोनेला दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते। मैसी की मंगेतर एंटोनेला रोकूजो को शकीरा ने उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी थी। जिसके कारण भी एंटोनेला पॉप स्टार से नाराज़ है।
हालांकि इस विवाद के चलते मैसी और पिके की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पांच बार के बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीत चुके मैसी ने हालांकि शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की माने तो वह जून में शादी कर सकते हैं।