मौजूदा दौर के बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए लगातार दूसरी बार फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। सोमवार को लंदन पैलेडियम में फीफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था। पुर्तगाली स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मेस्सी और नेमार को हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया।
चार बार के बैलन डी ओर विजेता रोनाल्डो ने इस साल रियल मैड्रिड को ला लीगा और चैंपियंस लीग खिताब जीतने में मदद की है। चैंपियंस लीग के फाइनल में रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत रियल मैड्रिड युवेंटस को हराने में कामयाब रही थी। साथ ही लगातार दूसरी बार चैंपियंस लीग जीतने वाली रियल मैड्रिड पहली टीम बनी थी। हालांकि, फुटबॉलर ऑफ द ईयर के रेस में मेस्सी और नेमार से उनको जोरदार टक्कर मिली, लेकिन सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से अवॉर्ड रोनाल्डो के नाम रहा।
नेमार और मेसी का नाम राष्ट्रीय टीम के कोचों और कप्तानों व मीडिया और फैंस ने आगे बढ़ाया था। बता दें, फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड और बैलन डी ओर खिताब के लिए पहले मीडिया ही वोट करती थी। लेकिन अब इन दोनों अवॉर्ड को अलग कर दिया गया है। वहीं, रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदाने को फीफा कोच ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। जबकि रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस को ‘बेस्ट डिफेंडर’ अवॉर्ड से नवाजा गया।
फीफा ‘टीम ऑफ द ईयर’ की लिस्ट में रियल मैड्रिड क्लब के पांच खिलाड़ियों का नाम साल की सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल किया गया है। इसमें मार्सेलो, सर्जियो रामोस, लुका मोड्रिक, टोनी क्रूस और रोनाल्डो के नाम शामिल है। इसके अलावा मेसी, नेमार, जियानलुइगी बफन, डानी आल्वेस, लियोआर्डो बोनुसी और आंद्रेस इनिस्ता का नाम भी शामिल किया गया है। आर्सेनल के स्ट्राइकर ओलिवर जिरुड को बेस्ट गोल करने के लिए अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया। जिरुड ने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ फ्रेंचमैन स्कोरिपियन किक जमाकर गोल किया था। वहीं बुफोन को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।