फीफा वर्ल्ड कप में आज मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी का मुकाबला साउथ कोरिया से होगा। ये मैच शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) कजान एरिना में खेला जाएगा। जर्मनी को अगले राउंड में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं हारने या ड्रॉ रहने की स्थिति में उसे स्वीडन के मैक्सिको के हाथों हारने की दुआ करनी होगी।
ग्रुप-एफ पर एक नजर डाले तो मैक्सिको 6 पाइंट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि जर्मनी 1 जीत और 1 हार के साथ 3 पाइंट लेकर दूसरे स्थान पर है। स्वीडन के भी 3 अंक है। साउथ कोरिया को इस वर्ल्ड कप में अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। यही वजह है कि वो इस ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है।
वर्ल्ड कप 2018 में जर्मनी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले मैच में जर्मनी को मैक्सिको के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ने स्वीडन को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर शानदार वापसी की।
हेड टू हेड
जर्मनी और साउथ कोरिया के बीच कुल 3 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें जर्मनी ने 2 बार बाजी मारी है। वहीं 1 मैच कोरिया ने जीता है। वर्ल्ड कप में खेले गए दोनों मैचों में जर्मनी ने कोरिया के खिलाफ जीत दर्ज की है।
स्वीडन का मैक्सिको से सामना
ग्रुप-एफ का दूसरा मैच एकातेरिनबर्ग एरिना स्वीडन और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे शुरु होगा। इस मैच में स्वीडन का लक्ष्य 12 साल बाद अगले दौर में प्रवेश करना होगा। स्वीडन को अगले राउंड में जाने के लिए ये मैच जीतना जरुरी है। अगर वो ये मैच जीतने में कामयाब रहता है तो इसके बाद भी उसे जर्मनी-कोरिया मैच के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।
बता दें कि स्वीडन को अगले दौर के लिए जीत ही उसका एकमात्र विकल्प है क्योंकि हार उसे नॉकआउट से बाहर कर देगी। अगर स्वीडन ड्रॉ खेलती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे और ऐसे में उसे जर्मनी की हार की दुआ करनी होगी क्योंकि जर्मनी के तीन अंक है। स्वीडन और जर्मनी अपने-अपने मैच ड्रॉ खेलते हैं तो फिर गोल डिफरेंस से विजेता टीम का चयन होगा।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करे तो इसमें स्वीडन का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच खेले गए हैं, जिनमें स्वीडन ने 2 बार जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
जानिए ग्रुप-एफ का पूरा समीकरण
- अगर जर्मनी और मैक्सिको जीत जाते हैं तो दोनों टीमें अगले राउंड में होंगी
- अगर जर्मनी हार जाता है और मैक्सिको भी हार जाता है तो मैक्सिको व स्वीडन अगले दौर में जाएंगे
- अगर जर्मनी जीत जाता है और मैक्सिको हार जाता है तो जर्मनी, मेक्सिको और स्वीडन के बराबर 6 अंक हो जाएंगे और ऐसे में अगले राउंड में जाने वाली टीमों का फैसला गोल डिफरेंस से होगा
- अगर जर्मनी हार जाता है और मैक्सिको जीत जाता है तो जर्मनी और स्वीडन के बीच बेहतर गोल डिफरेंस वाली टीम आगे जाएगी
- अगर जर्मनी ड्रॉ खेलता है और मैक्सिको जीत जाता है तो जर्मन टीम अगले राउंड में होगी