फीफा वर्ल्ड कप खिताब की प्रमुख दावेदारों में से एक ब्राजील को शुरुआती मुकाबले में स्विटरलैंड जैसी टीम के सामने ड्रॉ से संतुष्ठ करना पड़ा है। पांच बार वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील में नेमार और मार्सेलो जैसे दिग्गज़ खिलाड़ियों के साथ सभी फुटबॉल फैंस को उम्मीद थी कि स्विटरलैंड के खिलाफ टीम आसानी से जीत दर्ज करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विश्वकप के इतिहास में 1978 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब ब्राजील अपना पहला मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
मैच के पहले हॉफ में दबाव बनाने वाली ब्राजील दूसरे हॉफ में लय से बाहर नज़र आई। नेमार और कुटीनियो ने टीम के फॉरवर्ड अटैक को कुछ हद तक जरुर संभाला लेकिन इसके बाद कोई भी खिलाड़ी मिले मौके को गोल में तब्दील करने में असफल रहा। वहीं स्विट्जरलैंड के गोलकीपर योन सोमेर ने बेहद चौकन्ने रहते हुए टीम के कई गोल बचाए जिनमें एक्स्ट्रा में ब्राजील को मिली फ्रीकिक पर नेमार का शॉट शामिल था।
पहले हॉफ में ब्राजील के स्ट्राइकर फिलीपे कुटीनियो ने 17वें मिनट में पेनाल्टी एरिया की बाईं ओर से शानदार कर्लिंग शॉट से गोल दागा। यह कुटीनियो का ब्राजील के लिए 11वां गोल था। पहले हॉफ तक ब्राजील ने 1-0 से बढ़त बना ली थी।
Neymar was fouled 10 times in this match vs Switzerland, most for any player in a World Cup match since Alan Shearer was fouled 11 times against Tunisia on June 15, 1998.
It also is the most fouls suffered for a Brazilian player in a World Cup match since 1966. pic.twitter.com/AZSI1a3gbF
— ESPN Stats & Info (@ESPNStatsInfo) June 17, 2018
दूसरे हॉफ में स्विस खिलाड़ियों ने अटैकिंग गेम खेलना शुरु किया और पहले हॉफ तक पजेशन बनाए रखने वाली ब्राजील की इंटेंसिटी काफी डाउन दिखी। स्विजरलैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे हॉफ की शुरुआत के कुछ ही देर बाद ब्राजील के डिफेंस को भेदते हुए स्वीटन जुबेर ने 50वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबरी कर दिया। कॉर्नर किक पर जुबेर ने बेहतरीन हेडर से गोल किया। ब्राजीलियन गोलकीपर के पास इसे रोकने का कोई मौका नहीं था। इसके बाद नेमार संग फॉर्वड खिलाड़ियों के दूसरे गोल करने के सभी प्रयासो को स्विस खिलाड़ियों ने जबरदस्त डिफेंस के साथ विफल कर दिया।
वहीं बीते दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को मैक्सिको जैसे टीम ने 1-0 से हरा दिया। मैक्सिको की ओर से पहले हॉफ के 35वें मिनट में स्ट्राइकर इर्विंग लोज़ानो ने गोल दागकर जर्मनी को बैकफुट पर भेज दिया। जिसके बाद मैक्सिको ने डिफेंस खेलते हुए मैच के अंत तक जर्मनी को कोई गोल करने का मौका नहीं दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में सर्बिया ने कोस्टा रिका को आसानी से 1-0 से हराया।