दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय गलत वजह से सुर्खियों में हैं। अमेरिकी की एक महिला ने सार्वजनिक तौर पर रोनाल्डो पर रेप करने का आरोप लगाया है। इस खबर से पूरे फुटबॉल जगत में सनसनी मच गई है। हालांकि रोनाल्डो ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे प्रचार करने का तरीका बताया है।
कैथरीन मेयोर्गा के मुताबिक, रोनाल्डो ने साल 2009 में लॉस वेगास के एक हॉटल के कमरे में मेरे साथ रेप किया था। इसके बाद रोनाल्डो ने इस बात का खुलासा न करने की शर्त पर मुझे 375,000 अमेरिकी डॉलर (288,000 पाउंड) दिए थे। वहीं इसके बदले में रोनाल्डो ने मेरे से एक एग्रीमेंट पर साइन भी कराया था, जिसमें लिखा था कि इस घटना का जिक्र मैं किसी के साथ नहीं करूंगी।
कैथरीन ने बताया कि उन्होंने ये समझौता अपने परिवार की सही सलामती के डर की वजह से किया था। लेकिन अब उन्हें लगता है कि ये बात सार्वजनिक होनी चाहिए। दूसरी ओर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रेप के आरोप को खारिज कर दिया है।

कैथरीन और रोनाल्डो Source- soccer90news
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि मेयोर्गा उनका नाम लेकर स्वयं का प्रचार करना चाहती हैं। इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में रोनाल्डो ने कहा, “वे मेरे नाम का इस्तेमाल करके स्वयं का प्रचार करना चाहती हैं।” रोनाल्डो के वकील ने कहा कि वह जर्मनी की डेर स्पीगल मैग्जीन पर मुकदमा करेंगे, जिसने सबसे पहले से इन आरोपों की सूचना दी थी।
इस खबर का खुलासा होने के बाद सभी लोग रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आईये जानते हैं कौन है ये महिला जिसने रोनाल्डो पर लगाया है रेप का आरोप……….
डेली मेल के मुताबिक, 34 साल की कैथरीन मेयोर्गा स्कूल टीचर रह चुकी हैं। कुछ सालों तक उन्होंने मॉडलिंग भी की थी। साल 2009 में जब रोनाल्डो की कैथरीन से मुलाकात हुई थी, तब वह रेन नाइटक्लब में काम करती थी। उस समय उनकी उम्र 25 साल थी।

कैथरीन के साथ रोनाल्डो Source- soccer90news
इंग्लिश वेबसाइट हेवी डॉट कॉम के मुातबिक, कैथरीन एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक फॉयरफाइटर थे जबकि मां एक हाउस वाइफ थी। कैथरीन के पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है, लेकिन उनके पास इस फील्ड में काम का कोई अनुभव नहीं है।
कैथरीन शादीशुदा हैं लेकिन अपने पति से दूर रहती हैं। उनके पहले पति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैथरीन के पति एक बारटेंडर थे और पार्ट-टाइम कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था। साल 2008 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन 1 साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे। कैथरीन नेवाडा स्टेट के लास वेगास की रहने वाली हैं।