मैनचेस्टर यूनाइटेड स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड को हाल ही में अपनी बोल्ड गर्लफ्रेंड लूसिया लोई के साथ वीकेंड का लुफ्त उठाते स्पॉट किया गया है। मैनचेस्टर युनाइटेड ने पिछले सप्ताह के अंत में वॉटफोर्ड के खिलाफ खेले गए मैच में 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच में रैशफोर्ड टीम का हिस्सा थे, उन्हें पिछले हफ्ते बर्नले के खिलाफ खेले गए मैच में रेड कार्ड मिला था जिसके बाद वह अगले मैच के लिए निलंबित हो गए।
वॉटफोर्ड के खिलाफ खेले गए मैच में रोमेलू लुकाकू और क्रिस स्मॉलिंग ने 1-1 गोल दागकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। निलंबन झेल रहे 20 वर्षीय रैशफोर्ड इस दौरान चेयरशायर में बने एक इटैलियन रेस्तरां ‘पिकोलिनो’ में अपनी गर्लफ्रेंड लूसिया के साथ रोमांटिक लंच डेट पर नज़र आए। मार्कस और लूसिया दोनों लाइमलाइट से दूर रहना पंसद करते हैं और इनके रिलेशनशिप के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में सवाल उठता है रैशफोर्ड की जिंदगी में यह लड़की है कौन ? क्या वह बाकि फुटबॉलरों की गर्लफ्रेंड की तरह एक और मॉडल प्रेमिका हैं?
दरअसल लूसिया कोई प्रोफेशनल मॉडल या एक्टर नहीं बल्कि मैनचेस्टर स्थित पीआर कंपनी ‘शुगर’ में एक पब्लिक रिलेशन अधिकारी हैं। उनका काम इवेंट का आयोजन करने के अलावा कंपनियों और ग्राहकों के साथ नेटवर्किंग स्थापित करना है। लूसिया और उनका परिवार इटली से ताल्लुख रखते हैं। हाई प्रोफाइल स्टार्स और मॉडलों की तुलना में लूसिया सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।
लिंकेडिन प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक लूसिया सैर-सैपाटा, फिटनेस, आर्ट और कूकिंग का शौक रखती हैं। इसी साल हुए फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और क्रोएशिया के मैच दौरान रैशफोर्ड को चीयर करने के लिए लूसिया खासकर रशिया गईं थीं। इंस्टाग्राम पर लूसिया के 11.8 हज़ार फॉलोवर्स हैं, लेकिन उनके कुल पोस्ट 9 ही हैं। फॉलोवर्स की लिस्ट में उनके बॉयफ्रेंड मार्कस रैशफोर्ड और दिग्गज़ फुटबॉलर जेसी लिंगार्ड का नाम भी शामिल है।
ऐसा माना जाता है कि यह जोड़ी लगभग एक साल से साथ है। लूसिया ने पिछले साल मार्कस के जन्मदिन पर एक संदेश पोस्ट करते हुए था, “जन्मदिन मुबारक हो बेब्स – अब आप 20 साल के हो गए हैं, अब हम वास्तव में एक अच्छी तस्वीर क्लीक कर सकते हैं – बहुत सारा प्यार।