सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का जब वर्ल्ड कप होता है, तो दुनिया की आधी आबादी इस खेल को फॉलो करती है। जिसकी वजह से चार साल के गैप पर आयोजित होने वाले इस टूर्नांमेंट के हर आयोजन पर कई बड़े बदलाव भी देखें जाते हैं। इसलिये साल 2018 में होने वाले विश्वकप में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें फैंस मिस करेंगे। जानें वह 5 ऐसी चीजें जो साल 2018 के विश्वकप में लोग खासा मिस करेंगेः
रूस में पहली बार फुटबॉल विश्वकप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 32 टीमें ट्रॉफी के लिए मैदान में एक दूसरे से भिड़ेंगी। लेकिन चार बार की चैंपियन इटली इस बार टूर्नामेंट में नजर नहीं आएगी। इसके अलावा नीदरलैंड जो साल 2010 में चौथे स्थान पर रही थी, घाना, यूएसए, चिली और आयरलैड जैसी टीमें भी इस बार क्वालिफाई करने में असफल रही हैं।
कई बड़ी टीमें नहीं नजर आएंगी
विश्व कप में इस बार स्वीडन के स्ट्राइकर और बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी जलाटन इब्राहिमोविक इस बार विश्वकप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्योंकि टीम के हेड कोच जेन एंडरसन से उनकी जोरदार बहस हो गयी थी, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर कर दिये गए हैं। ऐसे में उनका न होना फैंस के लिए बुरी खबर से कम नहीं है।
जलाटन इब्राहिमोविक
साल 2010 फीफा विश्वकप में अपनी भविष्यवाणियों से हर घर में अपना नाम बनाने वाले पॉल ऑक्टोपस इस विश्वकप में मिस किये जायेंगे। क्योंकि पॉल ने तकरीबन 10 से 14 मैचों का सटीक आकलन किया था। जिसकी वजह से पॉल रातों रात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गये थे। पॉल के एक आकलन के गलत होने की वजह से जर्मनी के नाराज फैंस ने उसे मार देने की धमकी दी थी। लेकिन स्पेन के प्रधानमंत्री ने पॉल को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। पॉल की 85 फीसदी भविष्यवाणी सच साबित हुई थी। जिसमें स्पेन का चैंपियन बनना भी शामिल था।
पॉल द ऑक्टोपस
आयरलैंड को फुटबॉल की दुनिया में बहुत ज्यादा लोकप्रियता नहीं हासिल है, लेकिन इस देश ने साल दो समर पहले यूरोपियन चैंपियनशिप में क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया था। जिसमें सबसे खास बात उनके फैंस रहे जिन्होंने तकरीबन 10 हजार की संख्या में फ्रांस में जाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया था। लेकिन रूस में होने वाले विश्वकप में ये टीम क्वालिफाई करने में विफल रही है। जिसकी वजह से ये फैंन मैदान में नहीं नजर आएगी।
आयरलैंड के फैंस
फुटबॉल के मैदान मे ये ग्रुप अपनी सांस्कृतिक संगीत से शमां बांधने का काम करती आई है। ये फैंस ग्रुप दुनिया भर में ट्रेवल करने के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार उनकी टीम इस महाकुंभ में भाग नहीं ले रही है। जिसकी कमी फुटबॉल प्रेमियों को जरूर खलेगी।
डच हाउस म्यूजिक सेलिब्रेशन